गजल
तू बड़ी ज़ोरदार है जानाँ।
प्यार का इश्तिहार है जानाँ ।।
दिल की दुनिया के आसमाँ पर तू ।
चाँद जैसी शुमार है जानाँ ।।
मुझ पे तुझको यकीन हो ना हो ।
तुझ पे दिल जाँ निसार है जानाँ ।।
ऐसा महसूस है फ़रिश्तों से ।
तेरा कोई क़रार है जानाँ ।।
तू मिरी आरज़ू तमन्ना है ।
ज़िन्दगी की पुकार है जानाँ ।।
तेरा इस बे क़रार से दिल को ।
मुद्दतों इन्तज़ार है जानाँ ।।
हुस्न के हर मुरीद की पीछे ।
तेरे लम्बी क़तार है जानाँ ।।
___________________________________________
Want to try your hand at poetry? Email me at poeticiapoems@gmail.com
Featured image credits to u_gisunp5lyh on Pixabay