जरूरी होता है
संभलने के लिए बेहेकना जरूरी होता है
किसी राह में ठेहरने के लिए चलना जरूरी होता है
जरूरी होता है चुनाओतियो को अकेले सामना करना
ज़िंदगी की राह मे सबसे अलग होना जरूरी होता है
यू तो कई मुसाफिर मिल जाते है ज़िंदगी मे
लेकिन कुछ पल के बाद उन्हे भी हमे छोड़ना जरुरी होता है
बड़ी अजीब है हाल- ए – ज़िंदगी चाहता कुछ और है
लेकिन लकीरों में लिखा कुछ और ही होता है
ये ज़िंदगी है मेरे यारो इसके कई है रंग इस जहाँ मे
कभी कभी हँसना और कभी कभी रोना भी होता है
जिसे हम मानते है अपना इस जहाँ मे
पर क्या वो कभी अपना होता है
ये ज़िंदगी है आशाओं खुशियों का मायाजाल
यह जो दिखता है वो एक सपना होता है न अपना होता है
ये ज़िंदगी है मेरे दोस्त एक दिन सब छोड़के चले जाना जरूरी होता है।
_______________________________________
Want to try your hand at poetry? Email me at poeticiapoems@gmail.com
Featured image credits to Pexels on Pixabay